अपराधिक प्रकरण 0211/2021 धारा 294,506,147 आई.पी.सी. के मामले में अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी,सचिन सिंह निरीक्षक,जनकराम कुर्रे उपनिरीक्षक,राकेश शर्मा साउनिं के खिलाफ अपराध घटित होना पाया गया हैं।
विषय:- काउंटर केश अ.प्र.क्रं.0211/2021 में आठ बाहरी व्यक्तियों का कथन दर्ज कर,काउंटर केश अ.प्र.क्रं.0211/2021 को खात्मा करना,उक्त आठों व्यक्ति न ही आवेदक हैं,न ही अनावेदक हैं,न ही गवाह हैं,काउंटर केश अ.प्र.क्रं.0211/2021 से आठ बाहरी व्यक्तियों का कथन दर्ज अपराधिक प्रकरण मामला को खात्मा कर दिया गया हैं,फाइनल रिपोर्ट में दिनांक 30/12/2021 को जे.एम.एफ.सी. न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चलान पेश करने का उल्लेख हैं,न्यायालय से पर्मिशन न लेना,आवेदक द्वारा कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक के पास पुनः शिकायत करने पर दिनांक 23/03/2024 को सिविल न्यायालय माननीय सी.जे.एम.मजिस्टेट महोदय के समक्ष खात्मा चलान पेश करना,2 साल 2 माह 22 दिन क्या पुलिस सो रहा था।,आरोपियों को संरक्षण प्रदान किया गया हैं,उक्त अपराध में पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता हैं,मृतिका महिला राजकुमारी को जाॅन से मारकर कुआं में फेंक दिया गया था,जिससे यह घटित हो की आत्म हत्या कर ली हैं,पुलिस अधिकारियों द्वारा अनैतिक कार्य को अंजाम देने के इरादे से किया गया अपराध हैं,अपराधियों को सिटी कोतवाली निरीक्षक मनेन्द्रगढ़ द्वारा क्लीन चिट दे देते हुए,आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर दिया गया हैं।
आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष चलान पेश करें।
जिससे आगे की कार्यवाही न्यायालय द्वारा किया जा सकें।