मतदान कार्मिकों का दूसरे स्तर के रेंडमाइजेशन का किया गया कार्य
बांदा जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन के लिए जनपद में निर्वाचन कार्य में लगे हुए मतदान कार्मिकों का दूसरे स्तर का रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। कलेक्ट्रेट बांदा में स्थित एन आई सी सेंटर में जनपद की चार विधानसभाओं में बनाए गए कुल 1389 बूथों पर नियोजित किए गए निर्वाचन कार्मिकों का रेंडमाइजेशन का कार्य माननीय सामान्य प्रेक्षक
कलाईराशि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। लोकसभा सामान निर्वाचन हेतु बूथों पर 1389 टीम एवं 10% रिज़र्व स्टाफ को जोड़ते हुए 140 अतिरिक्त मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। इस प्रकार जनपद में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए कुल 1529 निर्वाचन पार्टियों को गठित किया गया है। निर्वाचन में लगे इन कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 मई से 15 मई 2024 के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के विभिन्न कक्षों में संपन्न कराया जाएगा। मतदान कार्मिकों के रेंडमाइजेशन कार्य के समय मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बीके शर्मा उपस्थित रहे।