भैंसों से भरा डीसीएम ट्रक अयन्त्रित होकर खंती में घुसा
बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के तारा गाँव मे एक भैंसों से भरा डीसीएम ट्रक जिसका नम्बर UP 63BT 4625 है, अयन्त्रित होकर खंती में घुस गया। ट्रक में लगभग 34 भैंसों भारी हुई थी जिसमे 5 भैंसो की मरने की जानकारी आसपास के लोगो द्वारा बताई गई। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर चिल्ला थाना प्रभारी अनिल कुमार अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे और मवेशियों से भरा ट्रक खाली करवाया। जिसमे 34 भैंसें थी उसमें 5 मरी हुई मिली। चिल्ला थाना प्रभारी अनिल कुमार ने डॉक्टर को बुलाकर मेडिकल जांच करवा कर भैंसों को गांव के लोगो को सुपुद्र कर दिया गया।