आम जनमानस को रैली के माध्यम से किया गया जागरूक, समझाया एक – एक वोट का मूल्य
बांदा जनपद में रविवार 05 मई को मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय (मतदाता जागरूकता क्रार्यक्रम के ब्रान्ड अम्बेस्डर) जनपद बांदा के साथ उपजिलाधिकारी द्वारा अतर्रा नगर भ्रमण कर कालेज की छात्र – छात्राओं को मतदाता जागरूकता की टी-शर्ट पहनाकर प्रातः 09 बजे से रैली निकाली गयी। रैली में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नारे भी लगाये गये, जिसमें नगर के हिन्दू इन्टर कालेज, तथागत ज्ञानस्थली इन्टर कालेज, G.G.I.C. इण्टर के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। नगर भ्रमण के बाद रैली आशीर्वाद मैरिज हाल में पहुँचकर रैली समाप्त की गयी तथा कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया। जिसमें छात्र एवं
छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित लोकगीत, नुक्कड नाटक तथा भाषण आदि प्रस्तुत किये। मंच पर उपस्थित प्रधानाचार्य ब्रम्ह विज्ञान इण्टर कालेज शिवदत्त त्रिपाठी द्वारा सभी उपस्थित लोगो से मतदान में बढ चढकर हिस्सा लेने की अपील की। उपजिलाधिकारी द्वारा सभी को अपने सम्बोधन में बताया गया कि सभी मतदाता, मतदेय स्थल पर पहुँचकर दिनांक 20 मई को प्रातः 07.00 बजे मतदान जरूर करें, मतदान केन्द्र में पानी, छाया आदि की व्यवस्थाये करायी जायेंगी तथा 85 + व दिब्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुबिधा मा० निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गयी है। अन्त में मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय द्वारा अपने सम्बोधन में एक – एक वोट का मूल्य समझाते हुये सभी उपस्थित नागरिकों से सभी काम छोडकर 20 मई 2024 को पहले मतदान करने की अपील की व जल संरक्षण तथा अधिक से अधिक पेड लगाने की भी अपील की गयी व उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार रामचन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार बिसण्डा राजीव यादव व नायब तहसीलदार अतर्रा कुमार शिवम मौर्य, समाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बन्धु एवं
इलेक्ट्रानिक मीडिया की टीम व नगर गणमान्य नागरिक व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी
सहित कर्मचारी व तहसील के कर्मचारी व आंगनवाडी कार्यकत्री भी उपस्थित रहीं। अन्त में सभी को
स्वल्पाहार कराकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम को समाप्त किया गया।