महापुरुष महाराणा प्रताप के अनादर और तोड़ – फोड़ के संबंध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
बांदा जनपद में सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचकर भाजपा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और उक्त विषय के संबंध में कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मैनपुरी लोकसभा में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के रोड शो में भारत की अस्मिता व मान-सम्मान की रक्षा के लिए मुगलों से बड़ी लड़ाई लड़ने वाले भारत की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना स्वीकार किया और मुगलों के आगे नहीं झुके, ऐसे भारत माता के वीर सपूत महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा को सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित किया जाना एवं उनकी प्रतिमा को तोड़- फोड़ करना तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जाना तथा उनकी दिवंगत माता के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाना एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी धर्मपत्नी श्रीमती डिम्पल यादव के साथ मौजूद रहे। भारत के महान सपूत महाराणा प्रताप सिंह एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीं तथा उनकी स्व० माता एवं उ0प्र0 के मुख्यमंत्री को अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा को अपमानित करने के कृत्य को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस कृत्य के लिए सपा प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो एवं सपा मुखिया को देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।