Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 48- बाँदा के प्रत्याशी निर्वाचन व्यय अभिकर्ता निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करेंगें : जिला निर्वाचन अधिकारी

सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा

जिलाधिकारी / रिटर्निंग आफीसर, 48- बाँदा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, बाँदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने समस्त प्रत्याशी 48- बाँदा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को सूचित करते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सार संग्रह अनुलग्नक ग-15 के अनुपालन में व्यय प्रेक्षक से सहमति प्राप्त करने के उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों के व्यय लेखे का निम्नलिखित तालिका के अनुसार निरीक्षण किया जायेगा

1.लोक सभा क्षेत्र 48- बाँदा, कार्यक्रम
प्रथम निरीक्षण, दिनांक 09-05-2024, समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे, स्थान महर्षि बामदेव सभागार कलेक्ट्रेट, बाँदा।

2.लोक सभा क्षेत्र 48- बाँदा, कार्यक्रम
द्वित्तीय निरीक्षण, दिनांक 14-05-2024, समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे, स्थान महर्षि बामदेव सभागार कलेक्ट्रेट, बाँदा।

3.लोक सभा क्षेत्र 48- बाँदा, कार्यक्रम
तृतीय निरीक्षण 18-05-2024, समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे, स्थान महर्षि बामदेव सभागार कलेक्ट्रेट, बाँदा।

समस्त प्रत्याशीगण जो लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 48- बाँदा के प्रत्याशी है, वे उपरोक्त तिथियों में स्वयं अथवा उनके निर्वाचन व्यय अभिकर्ता निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करेंगें। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बिल-बाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट की छाया प्रत्तियां ०३ प्रत्तियों में प्रस्तुत करना आवश्यक है। लेखा प्रस्तुत करने से एक दिन पूर्व तक का समस्त विवरण व्यय लेखा रजिस्टर में प्रस्तुत करना होगा । निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की स्थिति में सम्बन्धित प्रत्याशी / अभ्यर्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके जनसभा, जुलूस तथा वाहन आदि की अनुमत्ति पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *