लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर प्रेक्षक गणों की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक, दिए गए निर्देश
बांदा जनपद में सोमवार को सामान्य प्रेक्षक वी० कलाईराशि एवं व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चकवर्ती तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थित में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रेक्षकों ने निर्देश दिये कि सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग, वीडियोग्राफी कराते हुए करायी जाए। उन्होंने छोटे-बडे वाहनों, बसों सहित समान रूप से सभी राजनैतिकदलों के वाहनों को भी चेक करें। एसएसटी टीमें अपने कार्य में तेजी लाकर और बेहतर तरीके से मतदान से पूर्व किये जाने वाले कार्यों को सम्पादित करें। उन्होंने सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपना कार्य पूर्ण निष्पक्षता तथा सतर्कता के साथ करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के सापेक्ष एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा लगभग तीन करोड़ की धनराशि का सीजर कैश, गोल्ड व अन्य कार्यों के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में नौ-नौ एफएसटी व एसएसटी टीमें लगाई गयी हैं। उन्होंने मतदान के दो-तीन दिन पूर्व चेकिंग का विशेष मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी प्रचार वाहन बिना अनुमति के नही चलने पाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की सामग्री, धनराशि आदि का वितरण मतदाताओं को लुभाने के लिए नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक भण्डारा आदि का आयोजन नही किया जायेगा। मैरिजहॉल, होटल, सामूहिक विवाह घरों में दावद, लंगर भोज के बहाने किसी प्रत्याशी अथवा दल द्वारा वोटरों को लुभाने का कार्य इन स्थानों का उपयोग कर निर्वाचन के दौरान नही होने पाये। उन्होंने बताया कि किसी रैली कार्यकम, जनसभा में यदि दो प्रत्याशी प्रतिभाग करते हैं तो उनका खर्चा आधा-आधा जोडा जायेगा। बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके उपरान्त सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान कार्य को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली स्टेशनरी तथा विभिन्न प्रपत्रों/ लिफाफों / लेखनसामग्री के पैकजिंग कार्य का मिलान भी अपने समक्ष कराया।