
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मतदान के लिए किया जागरूक
बांदा जनपद में मंगलवार को एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत उपस्थित सभी लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान पद्मश्री से सम्मानित तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर पांडे जोकि बांदा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के आइकन हैं उनके तत्वाधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निजामी पैलेस में एक जनसभा आयोजन के साथ संपन्न की गई। इस दौरान सभी लोगों को 20 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही उनके वोट के अधिकार के बारे में भी जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान पद्मश्री उमाशंकर पांडे के साथ तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

