ग्रामीणों ने डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर की न्याय की मांग
बांदा जनपद में मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के अनुसूचित जाति बस्ती शम्भू नगर मोहल्ले में पानी की काफी ज्यादा समस्या है। काफी दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है तथा पुरानी लाइन जो पड़ी हुई थी वह ठेकेदार ने तोड़वा दिया है। ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार से कहने पर वह अपशब्दों का प्रयोग करता है। पीने के पानी की समस्या होने से वृद्ध व बच्चे सभी लोग परेशान रहते हैं। एक किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लेकर आना पड़ता है व जल भराव होता है जिससे घरों के अंदर पानी चला जाता है जिससे सभी मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। नाला कचड़े से जाम है जिससे बस्ती में गंदा पानी अक्सर आ जाता है और ना ही कोई आरसीसी पड़ी हुई है। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि हमारी समस्याओं का समाधान करे और जल्द से जल्द उक्त समस्याओं से निजात दिलावे। इस मौके पर गजोधर, रामदीन, मैयादीन, सुदामा, मैकूलाल वर्मा, रामबहादुर, राजू, राजकुमारी, आशा देवी, गीत देवी, मीरा, मैना, गुड़िया, प्रेमबाबू सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।