Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

केन जल आरती कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म की गई लॉन्च

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली केन जल आरती कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार भी बहुत भव्य रूप से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी दी कि इस मौके पर गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में एक शॉर्ट फिल्म लॉन्च की गई जिसमे गरीब किसान और उसकी स्थिति को लेकर समाज में किसानों की हालत को दर्शाया गया है। इस शॉर्ट फिल्म के लेखक समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति हैं तथा इसकी मुख्य भूमिका में विनय कुमार प्रजापति हैं जोकि एक गरीब किसान का किरदार निभा रहे हैं बाकी अन्य समिति के कार्यकर्ताओं तथा अन्य सहयोगियों ने इस शॉर्ट फिल्म में कार्य किया है। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि यह फिल्म भाजपा को समर्पित है क्युकी इसमें भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को कैसे मिल रहा है, कहानी के माध्यम से दर्शाया गया है तथा सभी को भाजपा को वोट करके एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की गई है। आगे जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि जनता इस शॉर्ट फिल्म को Bundelkhand Film Hub के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकती है। इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में श्रुतिकीर्ति गुप्ता, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, राजेंद्र कुमार मिश्रा, सभासद विनय प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल, जय करण प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापति, रिंकू, आशीष कुमार अनुरागी, संदीप कुमार सेन, सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *