समाजसेवी सुमित शुक्ला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर प्रकार से मदद देने का आश्वासन दिया
बुधवार को समाजसेवी सुमित शुक्ला ने सहेवा ग्राम पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर प्रकार से मदद देने का आश्वासन दिया। जानकारी मिली कि गत 10 मई दिन शुक्रवार को अमित कुशवाहा उर्फ घोच्ची सुबह 10 बजे घर से निकला था किन्तु वो अभी तक घर नहीं पहुंचा पीड़ित पिता रज्जू कुशवाहा ने बताया कि दो दिनों तक परिवार ने रिश्तेदारों व जान-पहचान की जगहों पर खोजने का प्रयास किया किंतु अमित कुशवाहा उर्फ घोच्ची का पता नहीं चला तत्पश्चात परिवार ने खुरहंड चौकी व गिरवां थाने को सूचना दी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे को खोजने का आश्वासन दिया गया है। अमित कुशवाहा उर्फ घोच्ची के गायब होने के दिन से उसकी माता उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना हों चुकी हैं तथा हम लोग सोशल मीडिया के द्वारा खोजने का प्रयास करेंगे साथ ही मीडिया के माध्यम से व प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द अमित कुशवाहा उर्फ घोच्ची को खोजने में मदद करें। इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला, सुभाष मिश्रा, शिवम द्विवेदी, रज्जू कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, उत्तरा देवी ( आशाबहु) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।