Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पत्रकार की हत्या मामले के अंतर्गत आर०पी०एस०पी० रजि० के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बांदा जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के बांदा इकाई के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जौनपुर में दिन दहाड़े कोतवाली स्थित शाहगंज के इमरानगंज बाजार में सोमवार को सुबह एक टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव उम्र लगभग 48 वर्ष की गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० इस घटना की घोर निन्दा करता है और सरकार से मांग करता है कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50,00000 की आर्थिक सहायता एवं पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करें। आगे अवगत कराया गया कि जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है। पत्रकारों के ऊपर आए दिन आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं वजह मात्र यह है कि पत्रकार बंधुओ द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा हमारा संगठन उसका विरोध करेगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० सरकार से मांग करता है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाए और पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए जिससे देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित रहे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में पूरन राय, पंकज शुक्ला, नीरज निगम, मितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, जीवेश प्रकाश, सत्यनारायण, आमोद कुमार, मदन गुप्ता, रूप गोयल, संध्या धुरिया, नरेंद्र सिंह थापा सहित तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *