Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

भीषण गर्मी में गोवंशों की हालत हो रही है खराब

बांदा जनपद की कनवारा में संचालित स्थाई गौशाला के हालात बेहद नाजुक है वहां पर चार गोवंश गंभीर रूप से बीमार मिले जो की मरने की स्थिति में थे। ये सारी जानकारी शुक्रवार को गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जो कि वर्तमान समय में लगभग भीषण गर्मी का तापमान 45 डिग्री के आसपास है लेकिन एक गोवंश को देखा गया कि वहां पर खुले स्थान में बैठी हुई थी जो कि बीमार अवस्था में थी। उसको तुरंत वहां से कर्मचारियों के द्वारा हटाया गया और सुरक्षित स्थान में भेजा गया। इस दौरान गौशाला के कर्मचारियों ने बताया कि पशु विभाग के अधिकारी जब कभी फोन करते हैं तो आने में आनाकानी करते हैं और हमने स्वयं पशु विभाग के डॉक्टर को फोन लगाया कोई सही जवाब नहीं दे पाए एक गोवंश बुरी तरह से घायल अवस्था में थी और तीन गोवंश बीमार अवस्था में मिले और उनकी हालत बेहद नाजुक पाई गई। खाने में सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा है जो की अन्य पोषण सामग्री नहीं दी जा रही है। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि आज गौ रक्षा समिति के जिला मंत्री सुमित राजपूत ने अपना जन्मदिन गौशाला में मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां पहुंचकर देखा गया कि गौशाला के हालात बहुत खराब थे और तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया। गौ रक्षा समिति के जिला मंत्री सुमित राजपूत ने अपना जन्मदिन गौ माता को गौ पूजन करके गुड़ खिलाकर माला पहनकर अपना जन्मदिन मनाया और उन्होंने आवाहन किया कि अपना जन्मदिन या अन्य प्रकार का कोई भी शुभ कार्य गौशाला में जाकर बेजुबानों को कुछ ना कुछ खिलाकर सेलिब्रेट करें जिससे बेजुबानों को कुछ ना कुछ खाने को मिलेगा। क्योंकि आप सभी लोग बड़ी-बड़ी पार्टियां करके लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद करते हैं जिसके बजाय गौवंश की तरफ भी अपना ध्यान आकर्षित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *