लोकतंत्र की मज़बूती है अधिक मतदान
बांदा जनपद में 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पूर्व गुरुवार को बांदा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, बांदा द्वारा किया गया। विभाग द्वारा एक विषयागत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सही जवाब देने वाले 10 प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती अधिक से अधिक मतदान से है। विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों को अपने परिवार व आसपास सभी को मतदान अवश्य करने के लिए निवेदन करना चाहिए। बुजुर्ग लोगों के लिए पोलिंग बूथों पर समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिससे उन्हें कोई तकलीफ़ न हो मतदान के समय। उन्होंने कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ भी वारा दिलवाई। कार्यक्रम में अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि 20 मई को होने वाले मतदान में सभी शहरवासियों को अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही बताया गया कि वोट डालते समय मोबाईल इत्यादि पोलिंग बूथों के अंदर नहीं ले जाना होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना गुप्ता ने सभी छात्रों से अपील की कि वे अपने आस पास रहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे शहर का मतदान प्रतिशत प्रदेश में अव्वल हो। कार्यक्रम में आयोजित विषयागत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी छात्र ऋचा प्रजापति, दीपिका, ज्योति कश्यप, दिपांशी सिंह, सीता, आराध्या गुप्ता, रिया देवी, वंशिका वर्मा, अंशिका अवस्थी और मंदाकिनी कश्यप रहीं। कार्यक्रम में जादूगर आरसी योगा एंड पार्टी द्वारा जादू के करतबों के माध्यम से भी मतदान के लिए जागरूक किया गया।