Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

डीएम की अध्यक्षता में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तथा प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अमित किशोर की उपस्थिति में बढती गर्मी के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आग से बचाव/ सतर्कता के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने 14 विभिन्न एसोशिएसन जैसे होटल, उद्यमियों, गैस एजेन्सी संचालकों, मैरिज हाॅल, कोचिंग सेन्टर, विद्यालय के प्रबन्धकों से कहा कि अग्निसमन की घटनाओं को रोकने के लिए अपने-अपने संस्थानों में अग्नि लगने के बचाव हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तायुक्त आवश्यक संसाधनों को अवश्य उपयोग में लायें, क्योंकि अग्निसमन की दुर्घटनायें बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत ट्रान्सफार्मरों के आस-पास गन्दगी/कूडा आदि एकत्र न होने दें एवं किसी भी अग्निसमन से सम्बन्धित दुर्घटना होने पर आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए अग्निसमन विभाग को 101 नम्बर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 112 पर तत्काल सूचित करें। जिला प्रशासन के द्वारा अग्निसमन की दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही हैं। बैठक में प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अमित किशोर ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पुराने एवं जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी उद्यमी एवं संगठन विद्युत सुरक्षा से सम्बन्धित एनओसी निवेश मित्र पोर्टल में आनलाइन एप्लाई कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत सार्ट सर्किट होने से भी अग्नि दुर्घटनायें होती हैं इसलिए व्यवसायिक संगठन एवं उद्यमी अपने विद्युत लोड के अनुसार उसी क्षमता का विद्युत कनेक्शन प्राप्त करें, जिससे सार्ट सर्किट जैसी दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली की समस्याओं के निस्तारण हेतु सभी अधिकारी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल फोन रिसीव करें और उनका प्राथमिकता पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रान्सफार्मरों को सुरक्षित रखने के लिए उनके चारों ओर साफ- सफाई रखी जाए एवं कूडा एकत्र न होने पाये, जिससे कि गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि विद्युत सम्बन्धी शिकायत को 1912 एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर 9415909206 तथा 9511431985 पर भी दर्ज करा सकतेे हैं, जिसमें उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने उद्यमियों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत उपकरणों को एक साथ उपयोग में नही लायें, जिससे कि विद्युत ट्रिपिंग एवं सार्ट सर्किट होने से बचाव हो सके। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि आग से बचाव हेतु बडे चिकित्सालयों, कोेचिंग सेन्टरों, होटल, पेट्रोल पम्प तथा मैरिज होम्स आदि संस्थानों में आवश्यक रूप से अग्निसमन उपकरण लगाये जायें, जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हो सके, आवश्यकता पडने पर इन संस्थानों में इन उपायों को लगाये जाने की चेकिंग भी की जायेगी। विद्युत के उपकरणों के गुणवत्तायुक्त उपयोग से साथ ही अग्निसमन के उचित साधनों की व्यवस्था अवश्यक रखी जाए। उन्होंने अग्निसमन की घटनाओं से बचने हेत बडे संस्थानों मे पानी स्टोरेज की भी व्यवस्था रखने का सुझाव दिया। बैठक में अग्निसमन अधिकारी द्वारा अग्निसमन से बचने के उपायों, आग पर नियंत्रण कैसे करें, आग लगने के कारणों तथा उन पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाए के सम्बन्ध में प्रजन्टेशन के द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, मुख्य अभियंता विद्युत आरिफ अहमद सहित अनिल वर्मा विद्युत सुरक्षा, समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *