रायबरेली-लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज। सुबह 8 बजे से रायबरेली लोकसभा की पाँच विधानसभा और अमेठी लोकसभा की एक विधानसभा के वोटों की गिनती आज। आईटीआई गोरा बाजार में शुरू होगी मतगणना।प्रत्येक विधानसभा में लगाई गई 14 टेबल। सबसे ज्यादा सरेनी विधानसभा में होंगे 30 राउंड। हरचंदपुर और बछरांवा विधानसभा में होंगे 25 राउंड। रायबरेली विधानसभा में होगी 26 राउंड तक गिनती। ऊंचाहार विधानसभा में होंगे 27 राउंड। अमेठी की सलोन विधानसभा में भी होंगे 27 राउंड की गिनती। मतगणना केंद्रों पर कर्मियों का पहुँचना शुरू। मतगणना कक्ष को CCTV कैमरों से किया गया लैस। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच होगी वोटों की गिनती। रायबरेली लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गाँधी के बीच है टक्कर।