Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार के अवसर पर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु शहर क्षेत्र में लगातार भ्रमण शील रहकर लिया गया स्थिति का जायजा, ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

गोण्डा। आज दिनांक 17.06.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-अजहा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी। ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरु/मौलवियों से वार्ता कर बताया गया कि त्यौहार के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस एव पीएसी के जवानों को लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों लगातार क्यूआरटी भ्रमणशील है। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की CCTV कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद-उल-अजहा की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को0नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *