Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

लगभग 30 घर जलकर हुए राख, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने दिखाई दरियादिली, अधिकारीगणों ने भी दिलाया भरोसा

बांदा जनपद के बबेरू तहसील अंतर्गत रगोली ग्राम के मजरा बघंडा में आग लग जाने से लगभग 30 घर जलकर खाक हो गए। आग लगने की जानकारी होने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड के द्वारा चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। हालांकि आग में काबू पाने तक सब कुछ जलकर खत्म हो चुका था, अगर कुछ बचा था तो वह केवल घर की जमीन, इसके अलावा सब कुछ जलकर समाप्त हो गया। इस दुखद घटना के होने पर सभी लोग दुखी और काफी निराश हो गए परन्तु इस दौरान बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने पहुंचकर पीड़ित लोगों को हौसला दिया और ढांढस बंधाया। सुनील पटेल द्वारा जानकारी दी गई कि यहां पर लगभग 30 घर जलने की जानकारी मिली है, उन्होंने कहा कि पीड़ित लोग आज अपने घर से बेघर हो गए हैं लेकिन चिंता करने की कोई बात नही है हम आप सबका ख्याल रखेंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस संदर्भ में संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, खंड विकास अधिकारी तथा अन्य लोगो ने विचार विमर्श किया है और पीड़ित लोगो के खाने पीने की जिम्मेदारी हम निभाएंगे तथा और भी जो हो सकेगा हम पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि आपको तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और जो भी शासन प्रशासन से हो सकेगा हम हर संभव मदद जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा पीड़ित लोगो के खाने पीने के लिए खाद्य सामग्री भी मंगाई गई। वही दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी होते ही सभी आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का साहस बधवाया और मदद का आश्वासन दिया। मौके पर बबेरू एसडीएम नमन मेहता सी०ओ० बबेरू राजवीर सिंह फायर ब्रिगेड के सीईओ मुकेश कुमार, मुरवल चौकी इंचार्ज सी०पी० तिवारी, सिमौनी चौकी स्टाफ मौके में मौजूद रहा और खाने-पीने की व्यवस्था की गई। तत्काल सर्वे करवा कर मदद का आश्वासन दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *