Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट

रायबरेली 29 अगस्त। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 29/08/2023 को आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार , आबकारी निरीक्षक महराजगंज आनन्द कुमार पाठक, आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह व आबकारी निरीक्षक ऊंचाहार खगेन्द्र वर्मा द्वारा जनपदीय आबकारी टीम के साथ थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम नन्दाखेडा़ , थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम घाटमपुर व थाना शिवगढ़ के अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर आदि गावों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों व आसपास के जंगलों ,खेतो, नहर के किनारे, बबूल के जंगलों आदि में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान अवैध शराब की 4 भट्टियों को तोड़ते हुए लगभग 82 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1500 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 05 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करने के साथ ही गांव के लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व इसके सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया। गांव में या आस -पास कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना टोल-फ्री नम्बर 14405 पर आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *