Sun. Sep 22nd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

केल्हारी ब्रेक
: सरपंच पति पर शासकीय भूमि से अवैध पेड़ कटाई का आरोप

ग्राम पंचायत केल्हारी की सरपंच आशा सिंह के पति, जयसिंह, पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर शासकीय भूमि से यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर मध्यप्रदेश में बेचने की साजिश का आरोप है। इस अवैध कार्य को पंचायत के उपसरपंच सकील अहमद ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर सरपंच पति ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के केल्हारी पंचायत में सरपंच आशा सिंह के पति जयसिंह ने अपनी सरपंची की आड़ में शासकीय भूमि से यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध कटाई करवाई। यह घटना रात के अंधेरे में प्रधानमंत्री सड़क के किनारे से पेड़ों को काटकर ट्रक में लोड करते समय सामने आई। जब उपसरपंच सकील अहमद ने इस अवैध गतिविधि को रोकने का प्रयास किया, तो सरपंच पति ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अवैध कार्य जारी रखने की कोशिश की। 

यह मामला सरपंच के पद और शक्तियों के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है, जिसके जरिए अवैध रूप से धन अर्जित करने की कोशिश की जा रही है।
कल सरपंच पति द्वारा सचिव से आनन फानन में ग्राम पंचायत के लेटर पैड में दिनांक 21/9/24को कल की तारीख में सूखे पेड़ कटवाने के नाम से प्रमाण पत्र बनवाया गया जबकि पहले से हरे भरे यूके लिपटीश को कटवा दिया गया सरपंच पति जयसिंह के द्वारा मध्यप्रदेश बार्डर पार भी ट्रक को करवाया गया। जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेशों की अवहेलना सरपंच पति के द्वारा किया गया है स्पष्ट है अनुविभागीय अधिकारी ने उक्त आदेश में सचिव की मौजूदगी में यूके लिपटिस को छटाईं के लिए आदेसित किए थे। लेकिन सचिव तक को भी सरपंच पति द्वारा नही बुलाया गया ओर पूरा पेड़ कटवा कर विक्रय करा दिया गया है।

जब मीडिया पप्रतिनिधि ने जनपद सीओ वैशाली सिंह से इस मुद्दे पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत केल्हारी की शासकीय भूमि से पेड़ कटाई और बिक्री की कोई जानकारी उनके पास नहीं है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *