Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सपा खेमा में गुटबाजी ख़ाली दिखी कुर्सीया सोते रहे प्रदेश अध्यक्ष

ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी की खास खबर

नसीराबाद रायबरेली/सपा खेमा में गुटबाजी जन पंचायत सम्मेलन दिखा फीका डीह ब्लॉक के रामलीला मैदान में समाजवादी का खेमा जन पंचायत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था लेकिन जन पंचायत में लोगों की भीड़ जमा नहीं हुई जिससे प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सोते हुए दिखे पास में बैठा एक कार्यकर्ता जम्हाई लेता रहा तो कुछ लोग मोबाइल में गेम खेलते रहे बताया जाता है की भीड़ का जमावड़ा न होना सपा में गुटबाजी का खेल जारी है क्योंकि अभी बीते माह पिछवरिया गांव में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या मामले में छा लोग जेल में हैं जिसमें चार जातियों के लोग ब्राह्मण, गुज़र,यादव और चौथा निहायत गरीब दलित फूलचंद जो यह चारो बेकसूर बताए जा रहे इन चार बेकसूरों को छोड़ने के लिए जिला में लोगों ने प्रदर्शन करते डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की थी लेकिन सपा और कांग्रेस की मेहरबानी है की यह चार आज भी जिला जेल में बंद हैं लोग सपा और कांग्रेस पर इतने भड़के हैं कि इन दोनों पार्टियों से लोग दूरियां बनाते चले जा रहे हैं शायद यही कारण है कि डीह रामलीला मैदान में सपा के आयोजन में शुक्रवार को लोगों का जमावड़ा नहीं लगा और कुर्सियां खाली देखी गई बताते चलें कि शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में सलोन तहसील के ब्लॉक डीह क्षेत्र के रामलीला मैदान में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में समाजवादी पी,डी,ए, जन पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमे कुर्सीयां खाली देखी गई सूत्रों की मानें तो डीह ब्लाक में सपा कार्यकर्ताओं में बडी गुटबाजी का खेल चल रहा है जिसका बड़ा असर देखा गया है डीह विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा डीह स्थिति रामलीला मैदान में समाजवादी पी डी ए जन पंचायत एव कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन में भीड़ का जमावड़ा न होने से आयोजन फीका नजर आया अयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश अधक्ष श्यामलाल पाल प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा रहे गिने चुने आए हुए अतिथियों का स्वागत पूर्व प्रत्याशी सुरेश निर्मल ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श यादव ने किया कार्यक्रम का अध्यक्षता इंजीनियर वीरेंद्र यादव जहां पर प्रदेश अध्यक्ष सामंतवादियों के द्वारा जिले में चार घटनाओं का उल्लेख किया गया जिसमें पीछवरिया के अर्जुन पासी के परिवार को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया और आने वाले 2027 लोकसभा चुनाव में सतर्क रहने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया घटनाओं की निंदा बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहां कि एक दलित परिवार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया यह एक निंदनीय व आपत्तिजनक है आने वाले चुनाव में इसका नतीजा मिलेगा इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कस्बा डीह दिनेश पाल की आकस्मिक मौत हो जाने पर उनके परिवार से मिले इस मौके पर रामनेवाज यादव विनोद कुमार आदर्श यादव पुतन यादव मोहम्मद चंद साहित्य अन्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *