Fri. Jan 30th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

निराश्रित पशुओं के गले में बांधी जा रिफ्लेक्टर पट्टी

संभावित दुर्घटनाओं को टालने का है यह प्रयास
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
डूमरकछार/पौराधार – निकाय अंतर्गत सड़को में निराश्रित आवारा घूमने वाले पशुओं के गले में निकाय के द्वारा रेडियम पट्टिया बांधी जा रही है ताकि क्षेत्र में असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके,प्रायः यह देखने मे आता है कि नगर की सड़को में रात्रि के समय निराश्रित एवं
आवारा गौ वंशो की मौजूदगी बनी रहती है जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को अंधेरे में पशु दिखाई नही देते, साथ ही साइकिल एवं पैदल चलने वालों को भी असुविधा होती है जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
इस दौरान परिषद के कर्मचारी एजाज अहमद,गौरव महाता, विपिन दूबे, मुन्नापाल व अन्य कर्मचारियों के द्वारा मुख्य मार्ग पर बैठे हुए उन सभी जानवरों को हटाया गया साथ ही रास्ते में जितने भी निराश्रित/
आवारा जानवर मिले उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए । इन रिफ्लेक्टिव बेल्ट की खासियत यह है कि जब भी इन पर लाइट पड़ती है तो यह चमकता है जिससे दूर से ही वाहन चालकों को यह पट्टियां चमकती हुई दिख जाती है। जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते है और अचानक से घटित होने वाले घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है।
उक्त कार्य निकाय के अध्यक्ष, नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया,उपयंत्री शिवराम इंडपाचे,राजस्व उप निरीक्षक रजनी शुक्ला एवं अन्य सहयोगी जननिधियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि इस ‘सकारात्मक प्रयास’ का परिणाम यह रहता है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रही या बैठी गौ माता भले नजर ना आए लेकिन रिफ्लेक्टर पट्टी लगी होने से दूर से ही लाइट पड़ने से ये चमकने लगती है जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं,जिससे संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है,इसलिए यह रिफ्लेक्टर पट्टी आवारा पशुओं के गले मे बांधी जा रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *