समाचार पुटुवा क्षेत्र में चल रहा रेत माफियाओं का सरकार। , कोरबा जिले के विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पुटुवा बरबसपुर में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन का कार्य जोरों पर चलता हुआ । ,लूट सको तो लूट लो ,ऐसे विचार धारा के साथ कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रेत माफियाओं के इस कृत्य से सभी लोग परेशान हैं। अपने तरीके से हर विभाग में शिकायत करने के उपरांत रेत अवैध उत्खनन कार्य नहीं रुक रहा है । जिससे लोगों का विश्वास अब खनिज विभाग से भी उड़ता जा रहा है। ऐसा ही स्थिति अगर बना रहेगा तो आने वाले समय में गांव के कार्य हेतु रेत मिलना मुश्किल हो जाएगा । वर्तमान में प्रधान मंत्री आवास के लिए सभी हितग्राहियों को रेत की आवश्यकता होगी। सबसे बड़ी समस्या ये है कि। रेत के अवैध उत्खनन में क्षेत्र के सम्माननीय लोग भी शामिल हैं। जिसके कारण आम जनता मायूस होकर बैठे हैं। किसे सुनाएं अपनी ये परेशानी। लगता है अब ऊपर वाले के ही तरफ से होगी निगरानी।

