


5 तारीख 5 हत्या और 55 घंटे बाद अंतिम संस्कार: भतीजा जुगनू ने दिया शव को मुखाग्नि, भदैनी हत्याकांड में भतीजे विक्की की तलाश में पुलिस की दबिश जारी
वाराणसी,भदैनी मिरर।
भदैनी निवासी कारोबारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेद्र, सुकेंद्र व गौरांगी की हत्या के करीब 55 घंटे बाद एक साथ हरिश्चंद घाट पर चिताएं सजी. पुलिस हिरासत में रहे छोटे भतीजे जुगनू ने मुखाग्नि दी. इस दौरान घाट पर पुलिस का पहरा था. पोस्टमार्टम होने के बाद शव करीब साढ़े तीन बजे एम्बुलेंस और मैजिक से घाट पर पहुंचा. पहले से ही अंतिम संस्कार का पूरा प्रबंध इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने किया.
पुलिसकर्मियों ने उठाया शव
हरिश्चंद घाट पर एक साथ शव पहुंचने पर कोई कंधा देने वाला नहीं था. सामाजिक रस्म पूरी करने के लिए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के फुफेरे और ममेरे भाई तो पहुंचे, लेकिन वह शव से बनाए रखे. अंत में एंबुलेंस और मैजिक से पुलिसकर्मी शव उठाकर चिता पर रखे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. घाट पर पहुंची कारोबारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की मां शारदा देवी भतीजा जुगनू से बात तक नहीं की. मां शारदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. जैसे ही आसपास के लोगों को भदैनी हत्याकांड में शव आने की सूचना मिली लोग आरोपी के बारे में जानने की कोशिश में जुट गए.

