समितियों में खाद की भारी किल्लत,किसान परेशान
रिसिया बहराइच संवाद दाता
रिसिया क्षेत्र में डी ए पी यूरिया और एन पी के खाद की भारी किल्लत हो गई है,अधिकतर समितियों में ताले लटक रहेहैं,नैनो डी ए पी यूरिया के सहारे बेड़ा पार करने के प्रयास किए जा रहे है। जो एकदम नाकाफी है।किसान खाद के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है। किसानों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। गेंहू की बुआई के लिए यही सीजन है।
रिसिया कस्बे में स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर काफी दिनों से ताला लटक रहा है।वहां पर जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नही था,हालंकि कस्बे से सटे किसान सेवा सहकारी समिति जरूर खुली हुई थी,वहां पर भी पिछले एक हफ्ते से डी ए पी यूरिया ओर एन पी के उपलब्ध नहीं थी, इफको यूरिया यूरिया उपलब्ध थी,जिन्हे 266.50रुपए में किसानों को दिए जा रहे थे,नैनो यूरिया लिक्विड में उपलब्ध थी, जिन्हे बीजों में मिलाकर गेंहू की पैदा वार की जा सकती है।इस समिति के आंकिक अरुण कुमार सिंह ने बताया हैं कि खाद तो उपलब्ध नहीं है।लेकिन नैनो यूरिया एन पी के, डी ए पी उपलब्ध है। जिन्हे एक एकड़ ने बीज बोने के लिए एक बोतल नैनो खाद मिलाकर बोया जा सकता है,और अच्छी फसल की पैदा वार की जा सकती है।इसके अलावा रिसिया के ग्रामीण क्षेत्र के गोटोट्टी गांव में स्थित साधन सहकारी समिति में करीब पंद्रह दिनों से डी ए पी खाद नदारद है।एन पीके भी कमोबेश उन्ही दिनों से उपलब्ध नहीं है। किसान परेशान है। नफीस खान किसान का कहना है। कि यही समय गेंहू बोआई का है।यदि यह समय बीत गया,तो गेंहू की अच्छी पैदा वार नही हो सकती है। एक किसान हीरा लाल निवासी लखनुआ कोठरा, उड़ घनिया ने अपने खेत का समिति के माध्यम से डेमो कराया है। जिनसे अच्छी फसल की पैदा वार की जा सकती है। जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट