बैठक के जरिए क्षेत्र की यथा स्थित को जांचा
रिसिया बहराइच संवाद दाता
थाना रिसिया के नवांगत थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के साथ शांति व्यवस्था और अमन चैन बनाए रखने की स्थिति को जांचा और परखा।
थाना रिसिया पर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई,इस बैठक में मौजूद क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से परिचय के साथ क्षेत्र की समस्याओं और शांति व्यवस्था की यथा स्थिति से अवगत हुए,और साथ ही सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सरोज कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि,अजितंजय भारतीय चेयर मैन प्रतिनिधि, महमूद अहमद पूर्व चेयर मैन, हाजी रईस,प्रदीप वर्मा,खुर्शीद अहमद,मगन वर्मा,शिवकुमार,जुबेर खान,मेराज, अकरम अली,सोनू,आकाश गुप्ता सभासद सहित मोजूद रहे। जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट