स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी
टैक्सी स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली बंद करने के लिए आटो चालकों में दिखा रोस-रायबरेली 5 तारीख को ऑटो यूनियन के द्वारा रायबरेली के विभिन्न स्थानों पर हो रही नगर पालिका स्टैंड के नाम पर ऑटो वालों से गुण्डा टैक्स बगैर रसीद दिये अवैध तरीके से वसूली की जा रही है राजघाट स्टैंड ,जगदीशपुर स्टैंड ,त्रिपुरा चौराहा स्टैंड ,मामा चौराहा स्टैंड ,एवं विभिन्न जगहों पर ठेकेदारों द्वारा और उनके कर्मियों द्वारा दबंगई से मनचाहा अधिक अवैध वसूली कर रहे हैं आटोचालक पीड़ित होकर के आज सीओ सिटी वंदना सिंह को शिकायत पत्र देकर समस्याओ को हल कर अवैध तरीके से की जा रही वसूली को बन्द करने की मांग की।वहीं शत्रुघ्न सोनकर अध्यक्ष नगर पालिका एवं विभिन्न चौकी एवं शहर कोतवाल संजय त्यागी जी को भी अवगत कराया गया एवं जिसमें सभी ऑटो ई रिक्शा चालक ने बंद करने की मांग करी। और बंद ना हुआ तो धरना प्रदर्शन की भी बात रखी गई।