स्काउट से बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम का भाव विकसित करता है : जिलाधिकारी
शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित मंडलीय स्काउट गाइड लाइन तीन दिवसीय रैली का स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्वलित, स्काउट गाइड झंडे का ध्वजारोहण एवं स्काउट गाइड लाइन की टीमों का अभिवादन, गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की। मंडलीय स्काउट गाइड लाइन कार्यक्रम 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय किया जाएगा जिसमें मंडल के सभी जनपदों के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्काउट-गाइड छात्रों ने मार्च पास्ट के साथ शानदार शुरुआत की। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनपद के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पंडित श्रीराम वाजपेयी जनपद शाहजहांपुर से संबंध रखते थे। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम वाजपेयी ने जब बाल सेवा संघ की स्थापना की थी उस समय देश की परिस्थितियां कुछ और थी। देश अंग्रेजों के अधीन था। स्वतंत्रता का बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा था। शाहजहांपुर सन् 1857 से लेकर जो भी बड़ी लड़ाईयां हुयी एवं महत्वपूर्ण मूवमेंट में यहां के शहीदों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम वाजपेयी शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान के भी गुरु थे। उन्होंने कहा कि उन बातों का आज भी बहुत महत्वपूर्ण है जो बच्चों में अनुशासन, जानकारी एवं ज्ञान चाहते हैं वह स्काउट से मिलता है। बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम का भाव विकसित करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे मन से कार्यक्रमों में भाग ले। उन्होंने कहा कि खेल भावना से बच्चों को विजयी किया जाए। यहां के विजयी हुए बच्चे राज्य स्तर पर खेलेंगे। कार्यक्रम के दौरान रैली संचालक सह. प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल बरेली नेहा कटियार, सह. संचालक जिला सचिव एवं प्रधानाचार्य स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज डॉ अमीर सिंह, संयोजक/जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, उपाध्यक्ष/सहसंयोजक डॉ अजीत कुमार, अध्यक्ष संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्काउट गाइड के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।