स्वामी चिन्मयानंद ने किया मुमुक्षु आश्रम में होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन
–सभी रोगों का होगा निशुल्क इलाज
शाहजहांपुर। शैक्षिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम रही संस्था मुमुक्षु आश्रम ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया है। मुमुक्षु आश्रम की ओर से संचालित धर्माथ होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन आज मुमुक्षु आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि काफी समय से इस क्षेत्र में एक होम्योपैथिक चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही थी। मुमुक्षु आश्रम ने लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए धर्माथ होम्योपैथिक क्लीनिक का संचालन करेगा यहाँ सभी मरीजों का मुफ्त इलाज किया जायेगा। मुमुक्षु आश्रम के सचिव डा. अवनीश मिश्रा ने बताया कि क्लीनिक में शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डा. वाई. के. मलिक अपनी सेवायें प्रदान करेगें। डा. वाई. के. मलिक ने बताया कि मुमुक्षु आश्रम धर्माथ होम्योपैथिक क्लीनिक में वायरल डेंगू, चिकनगुनिया, चर्म रोग, हृदय, लीवर, गुर्दे, चर्म रोग, डायबिटीज़, निम्न उक्त रक्त चाप, बुजुर्गों में याददाश्त गड़बड़ होना, बच्चों को पढ़ा हुआ याद न होना, डिप्रेशन, खून में चर्बी लिपिड गड़बड़ होना, गुप्त रोग, बालों का झड़ना व बालों का समय से पहले सफेद होना, पथरी गुर्दे व पित्त व अन्य सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जायेगा।
क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर रामचंद्र सिंघल, सीए जी. एस. वर्मा, जय अग्रवाल, सुयश सिन्हा, ओंकार मनीषी, एस एस कालेज के प्राचार्य प्रो. आर. के. आजाद, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. प्रशांत अग्निहोत्री, डा. प्रभात शुक्ला, रमेश भइया, विमला बहन, बलराम शर्मा, कुलदीप दीपक सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।