मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल Prahlad Meena IPS द्वारा नशे पर वार लगातार
शातिराना अंदाज में फर्जी एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर नैनीताल पुलिस ने फेरा पानी
सतर्क पुलिसिंग और कड़ी चैकिंग को मिली सफलता
58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरामदगी-
05 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तारी-
1-रणधीर सिंह S/O चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड न. 15 काजीपुरा PS सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष तथा
2-अरुण कुमार S/O वेदप्रकाश नि. ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
Uttarakhand Police