मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल Prahlad Meena IPS द्वारा नशे पर वार लगातार
👉 शातिराना अंदाज में फर्जी एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर नैनीताल पुलिस ने फेरा पानी
👉 सतर्क पुलिसिंग और कड़ी चैकिंग को मिली सफलता
👉 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरामदगी-
05 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तारी-
1-रणधीर सिंह S/O चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड न. 15 काजीपुरा PS सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष तथा
2-अरुण कुमार S/O वेदप्रकाश नि. ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
Uttarakhand Police