अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
गोण्डा, 06 सितंबर, 2023 जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीसीपीएम, बीपीएम व बीएएम के साथ बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी कर्मियो से उनके कार्यों के विषय में जानकारी ली और सभी को निर्देश दिये कि सभी कर्मी अपने – अपने दायित्वों को समझते हुए कार्यो का निर्वहन करें। डीएम ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिसके द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अवश्य की जाएगी। साथ ही डीएम ने कहा कि जो एएनएम स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त होने के बाद भी नई जगह पर ज्वाइन नहीं कर रही हैं उनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही की जाए। जल्द से जल्द सभी एएनएम को नयी तैनाती स्थल पर ज्वाइन कराया जाए जिससे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बाधा न आयें। उन्होंने सभी सीएचसी का कायाकल्प कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।