शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में दो महिलाएं सहित100 युवाओं ने किया रक्त का दान
रिपोर्ट -करीम खान
इंडिया शान टाइम्स
झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धरौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर और सिविल हॉस्पिटल झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित रक्तदान शिविर में दूसरों को जिंदगी देने के लिए 100 लोगों ने रक्तदान किया l सिविल हॉस्पिटल, झज्जर से डॉ आंचल, नर्सिंग ऑफिसर ममता, सुमन, अशोक और रेड क्रॉस सोसाइटी से दीपक कुमार की टीम मोजूद रही I
भाकली रेवाड़ी के दंपति माननीय मास्टर सतीश यादव जी और उनकी धर्मपत्नी मुनेश देवी जी और रेवाड़ी के सुधराना गांव की लक्ष्मी सिंह जी ने रक्तदान किया I