Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

शाहजहाँपुर ।मंडल रेल प्रबंधक महोदय के शाहजहांपुर आगमन पर नरमू के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना व यूनियन के सदस्यों ने कालोनी व रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही रेलवे कालोनी का निरीक्षण भी कराया कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सहायक मंडल मंत्री नरमू नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि शाहजहांपुर व रोजा के रेल कर्मियों के लिए कोई अस्पताल पैनल पर नहीं है जिससे एमरजेंसी होने पर कर्मचारियों को तत्काल राहत नहीं मिल पाती है जिसपर डीआरएम महोदय ने तत्काल सीएमएस मुरादाबाद से बात कर शाहजहांपुर रोजा के अस्पताल को पैनल अस्पताल अतिशीघ्र देने को कहा साथ ही यूनियन ने अस्पताल रोड बनवाने, कालोनी की बाउंड्री बनवाने, आवासों में जालीदार दरवाजे रसोई बाथरूम में टाइल्स लगवाने, प्रत्येक आवास पर टंकी रखवाने, कालोनी में पार्क बनवाने, बारात घर बनवाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने, सहायक मंडल अभियंता से इनफॉर्मल लगवाने की मांग की जिस पर डीआरएम महोदय ने जल्द समाधान कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

Narendra Tyagi

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *