Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

****जिलाधिकारी ने क्षय रोगियों को पोषण पोटली की वितिरित ****

शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुर्णतः नि.शुष्क टी०बी० का उपचार प्राप्त कर रहे टी० बी० रोगियों को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा शिल्पी गुप्ता ने 10 टी० बी० रोगियों को पोषण पोटली वितरित की। साथ ही 50 अन्य टी०बी० रोगियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये वितरित 50 पोटली (पोषण) वितरित कीं। कुल 60 पोषण पोटलीयों में 1 किग्रा0 वार्नवीटी, 1 किग्रा0 सत्तू, 1 किग्रा0 भुने चने, 1 किग्रा0 मूँगफली, 1 किग्रा0 गुण, 1 किग्रा0 गजक प्रति पोटली में रखकर सभी 60 टी० बी० रोगियों को प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षय रोगियों तथा उनके स्वास्थ्य एवं गोद लिये क्षय रोगियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, टी०की रोगियों के साथ जिला कार्यक्रम प्रवन्धक (एनएचएम), जिला समन्वयक (एनटीपी) व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *