–6816 अभ्यर्थियों में से परीक्षा में कुल 2660 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए 4156 अभ्यर्थियों में छोड़ी परीक्षा
–डीएम एसपी ने परीक्षा केंदों का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर/ जनपद में 16 केंद्रों पर राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों 6816 में से परीक्षा में 2660 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जबकि 4156 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा को सूचितापूर्ण सकुशल संपन्न करवाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत द्वितीय पाली में पुलिस अधीक्षक राजेश के साथ एसएस कॉलेज एवं इस्लामियां इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों, सहित सीसीटीवी कैमरों आदि को देखा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।