Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel


👉 एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में नशे के सौदागर लगातार हो रहे है गिरफ्तार
👉 रामनगर पुलिस ने 02 अलग अलग मामलों में 01 कुंतल 27 किलोग्राम गांजे के भारी भरकम खेप की बरामद
👉 पति पत्नी की जोड़ी सहित 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
👉 एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत

👉 #पहला प्रकरण

पुलिस टीम के चौकी मालधन क्षेत्र के ग्राम शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में एक घर में छापेमारी के दौरान बैडरूम में बनी लकड़ी की अलमारी के अन्दर जमीन के नीचे बने कमरे से 08 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 110.45 KG अवैध गांज , 01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व 08 पैकेट काले रंग की पन्नियां* बरामद कर पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली रामनगर में एफ0 आई0 आर0 नं0 382/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी-

1- नरेश कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड़ रामनगर नैनीताल तथा
2- श्रीमती कविता पत्नी नरेश कुमार* निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

👉 #दूसरा प्रकरण पुलिस टीम वाहन चैंकिंग के दौरान चौकी पीरुमदारा क्षेत्र में ग्राम थारी गांव से आगे बंजारी को जाने वाले रास्ते पर वाहन संख्या UK06BG–9617 को चैक करने पर वाहन की डिक्की से कुल 17.14 किलोग्राम गांजा बरामद कर उक्त संबंध में कोतवाली रामनगर में एफ0 आई0 आर0 नं0 383/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी-

1- दिग्विजय सिंह पुत्र सुरेश चौहान निवासी हेमपुर इस्माईल, हिम्मतपुर काशीपुर जिला ऊधम सिंहनगर,
2- नेमपाल यादव पुत्र पान सिंह निवासी ढकिया नं0 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

बरामदा गांजे का बाजार मूल्य लगभग 32 लाख रूपये है।

गांजे की भारी मात्रा में बरामदगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये पुरस्कार की घोषणा की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *