एसएसबी कैम्प सोनबरसा में 6 दिवसीय कौशलविकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के द्वितीय सेना नायक आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय कम्पनी में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण तीस सीमावर्ती महिलाओं/युवतियों को छ: दिवसीय ब्यूटिशियन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डिप्टी कमांडेंट चैन सिंह एवं स्थानीय मुखिया नितु कुमारी देवी मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार वार्ड सदस्य राम पुकार महतो,सोनु कुमार सिंह के द्वारा किया गया . प्रक्षिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट चैन सिंह ने कहा कि यह आयोजन मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है सोमवार से लेकर रविवार तक आयोजित किया जायेगा जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाके में बढ़ी लिखी महिलाएं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने के उद्देश्य किया जा रहा है ताकि सीमावर्ती इलाकों के महिलायें/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपना जीवन निर्वाहन कर सके . उन्होंने कहा कि समय समय पर एस एस बी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बटालियन में पदस्थापित कुशल प्रशिक्षक द्वारा कराया जायेगा | ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी प्रशिक्षु युवतियों को ब्यूटिशियन कार्य से सम्बंधित ब्यूटी पार्लर किट भी दिया जायेगा जिससे वे ब्यूटिशियन से सम्बंधित कार्य शुरू कर सकें |
प्रशिक्षक अभिजीता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेंहदी, मेकअप, नेल केयर इत्यादि ब्यूटी पार्लर से सम्बंधित कार्य सिखाया जायेगा . वहीं कम्पनी कमांडर नीरत सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया.मौके पर आरक्षी अनुरूप मेडी शेट्टी, आरक्षी विनायक किल्लेदार सहित बड़ी संख्या में एस एस बी के जवान मौजूद थे।