Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बैरगनिया थाना अध्यक्ष को लहूलुहान कर एक आरोपी को भागने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बैरगनिया (सीतामढ़ी). आर्म्स एक्ट के पकड़े गए फरार आरोपी को थानाध्यक्ष की कलाई को दांत से काटकर भगाने के मामले में पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर किया है।जख्मी थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्र के जोड़ियाही गांव स्थित फरार आरोपी के ननिहाल में मैं सशस्त्र बल के साथ शाम 7.30 बजे छापेमारी कर फरार आरोपी उरूज खान को पकड़ लिया लेकिन फलतः वह जोर जोर से हल्ला कर अपने परिजनों को बुलाते हुए धक्का मुक्की कर भागने की हर संभव कोशिश की,सफल नहीं होने पर आरोपी की बहन खुशी खानम उस हाथ की कलाई में दांत काटकर मांस खिंचते हुए लहुलुहान कर दिया जिस हाथ से आरोपी का पैंट को पकड़ रखा था फलतः दर्द से मेरी पकड़ ढीली हुई और आरोपी भागकर अपने नाना के घर मे घुसा फिर पिछले दरबाजे से भाग निकला है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को भगाने के मामले में जोरियाही गांव निवासी जलील अहमद खान के पुत्र आरोपी उरुज खान, उसके छोटे भाई शाहिद खान, उसकी मां रेशमी खानम, बहन खुशी खानम, तथा नाना रेयाज अहमद की पत्नी शमीम खानम के विरुद्ध कांड दर्ज किया है,जिसमें पुलिस गिरफ्त से भगाने, पुलिस के साथ मारपीट करने आदि आरोप लगाए गए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *