मनीषा कनौजिया निवासिनी हैदर कैनाल राजाजी पुरम की रहने वाली है पीड़िता ने एक प्लाट 450 वर्गफुट सकरा दोना घुरघुरी तालाब काकोरी लखनऊ में शेख कंपनी इंफ्रट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड जिसका आफिस इंदिरा मार्केट नियर पाल तिराहा राजाजीपुरम लखनऊ के मालिक रेहान अहमद से 2013 में 1000 रुपये मासिक किस्तों में पर लिया था 2018 तक साठ हजार रुपए और दस हजार रुपए रजिस्ट्री व प्लाट के खंभों के नाम पर लगभग 2800 रुपये दिया था टोटल 72800 रुपये रेहान अहमद ने लिया उसके बाद महिला को कोई न कोई बहाना बनाकर रजिस्ट्री न करने को लेकर टरकाते रहे पीड़िता के द्वारा किसान की पत्नी से जानकारी करने पर पता चला की विपक्षी रेहान अहमद कि कोई भी जमीन नहीं है महिला द्वारा रेहान अहमद के आफिस जाकर रजिस्ट्री करने के लिए कहने पर इनको एक चेक दिया गया चेक बैक मे लगाने पर बांऊस हो गया महिला ने जब बात की तो महिला के साथ रेहान अहमद के व इनके आफिस में बैठने वाले ओसामा,अहमद व अन्य लोगों ने गाली गलौज व धमकी देकर भगा दिया गया महिला को लगभग 7 सालों से अपने प्लांट की रजिस्ट्री के लिए इनके आफिस के चक्कर काट रही है परन्तु विपक्षियों ने रजिस्ट्री नही करवाई जानकारी करने पर पता चला कि इन लोगों के द्वारा सैकड़ों लोगों से पैसा हड़प कर रजिस्ट्री नही करवाई है अभी भी खुले आम रेहान अहमद व इनके सहयोगियों के द्वारा आफिस खोलकर वर्षों से खुले आम लोगों का पैसा हडप कर रजिस्ट्री नही की जा रही है विपक्षियों का मोबाइल नंबर 87991 99199 , 96217 00786 , 9264974332 ,
श्रीमान जी से निवेदन है कि रेहान अहमद,मारूफ, ओसामा,अहमद, कमल आदि सभी लोगों के विरुद्ध जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें

