

सांसद अवधेश प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर हसीब खान सहित कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा
समाजवादी पार्टी से चर्चित सांसद अयोध्या फैजाबाद अवधेश प्रसाद का नाम पूरे देश में अक्सर चर्चा का विषय रहता है। सांसद अवधेश प्रसाद अक्सर अपने सादगी और जनता प्रेम के लिए जाने जाते हैं। जिससे देश में नेताओं के बीच सांसद अवधेश प्रसाद की एक अलग छवि मानी जाती है। चर्चित सपा सांसद और कद्दावर सपा नेता अवधेश प्रसाद का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी और भाजपा के कई कद्दावर नेता शामिल हुए । सपा नेता और उतरौला से पूर्व प्रत्याशी हसीब खान जो सांसद अवधेश प्रसाद के काफी करीबियों में माने जाते हैं। वह भी सपा सांसद के जन्मदिन पर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे और सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन उनके दिल्ली स्थित आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सपा के मुखिया समेत सपा के तमाम दिग्गज नेता सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद नेता मंत्री शामिल हुए। और सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,सांसद डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, सांसद इकरा हसन ,अबू हाशिम हाशमी, मोहिबुल्लाह नदवी, प्रिया सरोज, उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ,अयोध्या के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, सांसद रुचि वीरा, आदित्य यादव ,सांसद सनातन पांडेय समेत तर्जनों सांसद कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई एंव मुबारकबाद दी।

