

रिपोर्टर शीतल सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़
तमकुहीराज से बिहार बॉर्डर तक चलने वाले हाईवे पर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को आज स्थानीय लोगों ने उस वक्त रंगेहाथ पकड़ लिया, जब वह ट्रकों के नंबर और फोटो खींच रहा था। आरोपी खुद को GST अधिकारी और ARTO बताकर ट्रक मालिकों से संपर्क करता था और उनसे अवैध रूप से पैसे वसूलता था।
- पकड़े गए युवक के मोबाइल में कई ट्रकों के बिल, फोटो और अन्य डाक्यूमेंट्स मिले हैं, जिससे गिरोह की संगठित गतिविधियों का खुलासा हुआ है।माधोपुर बुजुर्ग के मँझरिया टोला में हाइवे पर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़कर तमकुहीराज पुलिस के हवाले कर दिया।*
पूछताछ में आरोपी ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी उजागर किए हैं, जिससे पुलिस को पूरे नेटवर्क को तोड़ने का महत्वपूर्ण सुराग मिला है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले भी फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले गिरोह को तमकुहीराज पुलिस ने ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की परतें उधेड़ने में लगी हुई है*

