

*बलरामपुर में चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठ
बलरामपुर। आगामी चेहल्लुम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शनिवार को थाना कोतवाली नगर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री ने की।
बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं, डीजे संचालकों और ग्राम प्रहरियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी को त्योहार शांतिपूर्वक मनाने, अफवाहों पर रोक लगाने, आपसी भाईचारा बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी से बचने की अपील की गई।
क्षेत्राधिकारी ने युवाओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल 112 या स्थानीय थाने को सूचना दें और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में थाना प्रभारी सुधीर सिंह, पुलिस कर्मियों समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

