


बलरामपुर में अवैध अस्पताल सील, बिना रजिस्ट्रेशन हो रहा था संचालन
जनपद बलरामपुर में संचालक डॉ. आर. बी. मौर्या, माझौवा उतरौला रोड, बलरामपुर एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड डेंटल क्लिनिक (मेमोरियल चिकित्सालय के सामने) को सील किया गया।
एच. के. हॉस्पिटल (निकट मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर) को नोटिस जारी किया गया।
बलरामपुर। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के आदेश के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं राजेश हंस (निजी प्रतिष्ठान नोडल अधिकारी) व निरीक्षण टीम द्वारा अवैध क्लिनिक को 10 अगस्त 2025 को सील किया गया। सीलिंग के साथ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अब जिले में कोई भी अवैध क्लिनिक, पैथालॉजी या नर्सिंग होम बख्शा नहीं जाएगा। सभी अवैध संस्थानों पर कार्रवाई कर लगाम लगाई जाएगी।

