
पीएम मोदी को बधाई देने वाले विज्ञापनों पर गुजरात सरकार ने खर्च किए ₹8.81 करोड़, आरटीआई में सामने आई बात…..
पांच साल, दस साल, 25 साल, 50 साल या 100 साल पूरे होने पर लोगों को जश्न मनाते आपने देखा या सुना होगा.
लेकिन क्या आपने कभी किसी आयोजन के 23 साल पूरे होने पर जश्न मनाते देखा है?
और क्या आपने कभी उस पर करोड़ों रुपये खर्च होते देखे हैं?
पिछले साल गुजरात में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब 7 अक्टूबर 2024 को गुजरात सरकार के कुछ विज्ञापन देखे गए थे.
इनमें एक विज्ञापन था ‘सफल और सक्षम नेतृत्व के 23 वर्ष’ का,
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक पद पर 23 वर्ष (पहले गुजरात के सीएम और फिर देश के पीएम के रूप में) पूरे करने पर बधाई दी गई.
इसी श्रृंखला में एक अन्य विज्ञापन था ‘विकास सप्ताह – सफल एवं सक्षम नेतृत्व के 23 वर्ष’ का.

