Wed. Jan 28th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में चोरी की घटना का बलरामपुर पुलिस ने किया सफल अनावरण — दो अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

विश्वजीत तिवारी

दिनांक 03 अगस्त 2025 को थाना गैड़ास बुजुर्ग में वादी किस्मत अली द्वारा सूचना दी गई थी कि 02/03 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके चचेरे भाई के घर से एक बक्शा चोरी कर लिया, जिसमें चांदी की दो हँसुली, एक कड़ा, एक सोने की अंगूठी एवं नकद रुपये थे। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/25 व 77/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गैड़ास बुजुर्ग श्री राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 01 सितंबर 2025 को अभियुक्त हसमत अली, शैलेन्द्र कुमार सोनी तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी धुसवा बाजार से की गई, जहां से चोरी गए जेवरात (सफेद धातु की हसुली व कड़ा), 5200 रुपये नकद तथा 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात, मुकदमे में धारा 317(2), 317(4) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई और उन्हें न्यायालय भेजा गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने किया खुलासा
अभियुक्तों ने बताया कि ऐशो-आराम की वस्तुएं और महंगे मोबाइल खरीदने की मंशा से उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी। बाल अपचारी ने रात में अपनी नानी के तकिये के नीचे से चाबी निकालकर कमरे का ताला खोला और अन्य दो अभियुक्तों को बुलाया। बक्शा छत पर ले जाकर बोरी में भरकर खेत में ले गए, वहां ईंट से ताला तोड़कर रुपये व जेवरात निकाल लिए। चांदी के जेवरात को शैलेन्द्र सोनी ने 18,300 रुपये में खरीदा था। पैसे को तीनों ने आपस में बांट लिया।

बरामद सामान की सूची:

  1. 01 अदद सफेद धातु की हसुली
  2. 01 अदद कड़ा (सफेद धातु)
  3. ₹5200/- नकद
  4. 02 अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:

  1. हसमत अली पुत्र किस्मत अली, निवासी ग्राम गद्दीपुर इटईरामपुर, थाना गैड़ास बुजुर्ग, जनपद बलरामपुर
  2. शैलेन्द्र कुमार सोनी पुत्र सुभाष चन्द्र, निवासी ग्राम धुसवा बाजार (गजपुर ग्रन्ट), थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर
  3. बाल अपचारी, निवासी ग्राम रुख

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *