
थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
प्रेस नोट- जनपद बलरामपुर
दिनाँक- 07.09.2025 *थाना को0 देहात पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी, थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना को0 देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 561/2024 धारा 69/308(2)/351(3) BNS से संबन्धित अभियुक्त सुधाकर मणि तिवारी पुत्र महेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला स्वाभिमान पुरम निकट एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज तुलसीपुर रोड थाना कोतवाली नगर बलरामपुर, स्थायी पता ग्राम बिशुथाना को0 देहात पुलिसनपुर बढ़ईपुर सोनपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को मुखबिर खास की सूचना पर माया होटल धुसाह के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद बलरामपुर भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सुधाकर मणि तिवारी पुत्र महेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला स्वाभिमान पुरम निकट एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज तुलसीपुर रोड थाना कोतवाली नगर बलरामपुर, स्थायी पता ग्राम बिशुनपुर बढ़ईपुर सोनपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त सुधाकर मणि तिवारी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पेशे से अधिवक्ता है तथा मुकदमे के बहाने पीड़िता से मेलजोल बढ़ाकर उसकी मर्जी के विरुद्ध कई बार जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से मैं फरार चल रहा था और पैतृक निवास हर्रैया जाने की फिराक में था, तभी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
• व0उ0नि0 अरुण कुमार पाटिल
• उ0नि0 अमित चौहान
• हे0का0 रामनाथ यादव
• हे0का0 सर्वेश कुमार
• आरक्षी आशीष कुमार सिंह
• आरक्षी संजय कुमार
• आरक्षी योगेन्द्र पाल
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर👇

