ऊंचाहार रायबरेली उंचाहार थाना क्षेत्र के निगोहा गांव में उस समय हंगामा देखने को मिला जब नवविवाहिता का शव को मायके वालों ने ससुराल मे उसी के दरवाजे पर ही खोद कर दफना दिया। पिछले दिनों निगोहां मे युवती ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया था। दखवापुर कोतवाली संग्राम् गढ़ , जनपद प्रतापगढ़ निवासी मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा कर घर के सदस्यो पति, सास, ससुर, देवर सहित नामित कर के रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर मायके वालों को सौप दिया था।नाराज परिजनों ने अंतिमा के शव को उसी के ससुराल मे दरवाजे पर रख कर अंतिम सस्कार कर दिया। इस मौके पर लड़की वालों ने काफी हंगामा किया।पुलिस मौके पर उपस्थित रही।कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया की लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।