थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गुमशुदा/अपहृत बालक को बरामद कर उसके परिजन को किया सुपुर्द-
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल ने ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बालकों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा/अपहृत बालक कुन्तुन उर्फ जौव्वाद अली को पतारसी-सुरागरसी कर बरामद किया गया। गुमशुदा लड़का दिनांक 20.09.2023 को अपने घर से करिश्मा स्कूल कस्बा कटराबाजार गया था तथा वहां से घर वापस नहीं गया था। जिसके सम्बन्ध में गुमशुदा बालक की बहन श्रीमती सकीना पत्नी शब्बीर निवासी शंकर चौराहा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटरा बाजार में इसकी सूचना दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कटरा बाजार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा/अपहृत बालक को अग्रिम विधिक कार्यवाही कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस में काफी सराहना की जा रही है
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0-470/23, धारा 363 भादवि थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा।
बरामदगी टीम-
उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय टीम।