करंट लगने से किसान की हुई मौत
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
शिवगढ़ रायबरेली क्षेत्र के रायपुर नेरुवा निवासी किसान की पंखे में करंट उतरने से झूलसे किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
रविवार की देर शाम उक्त गांव निवासी किसान रामप्रकाश के छप्पर के नीचे रखा पंखा चलाने गया था जैसे ही उसने पंखे का स्विच खोला वैसे ही पंखे में करंट उतर आई करंट उतरने से रामप्रकाश करीब 20 मिनट तक पंखे में चिपक कर चिल्लाता रहा जब तक पास पड़ोस के लोग पहुंचते तब तक रामप्रसाद करंट के चलते बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया लोगों ने किसी तरह पंखे को हटाकर तार काटकर निजी वाहन से राम प्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डाक्टरो ने राम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया रायपुर नेरुवा ग्राम प्रधान रतिपाल रावत ने बताया कि घर के सब लोग खेत गए थे घर में रामप्रकाश ही अकेला था।करंट से हुई राम प्रकाश की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है